खुबसूरत क्या है? इस बारे में
मूल रचना यूनुस पीरबकस
हिंदी अनुवाद रजनीश मंगा द्वारा
‘धन्यवाद’ बेहद खूबसूरत लफ्ज़ है
कृतज्ञता में लिपटा हुआ,
अमनपसंद लोगों को भेंट करने योग्य
कहने वाले भेंट करते हैं मूलतः स्वयं को- वो
प्रेम और विनम्रता से सेवा करते उन पीड़ित-जन की
नापाम बमों से साँसें जिनकी उखड़ रही हैं
हमारी इस बीमारू दुनिया में
मानवता का नक़ाब ओढ़ कर बैठी हैं
मनहूस महत्वाकांक्षाएं. खूबसूरत होता है वह क्षण
जब सूर्य की रोशनी ढलने लगती है
और इसके साथ ही मन का दर्पण
भीतर की ओर मुड़ता है, दृष्टि अंतर्दृष्टि बन जाती है,
और जब हृदय लालसाओं से मुक्ति पाकर
चैतन्य भाव को अपने अंदर आने देता है.
This is a translation of the poem
A Hint At What Is Beautiful?
by
yoonoos peerbocus

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *